Q1: किस अनुच्छेद में प्रेस की स्वतंत्रता वर्णित है?
अनुच्छेद 19(1)(क): यह नागरिकों को मौखिक, लिखित, मुद्रण, चित्र या किसी अन्य माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार देता है, जिससे प्रेस की स्वतंत्रता सुनिश्चित होती है।
Q6: पृथ्वी की किस परत का निर्माण सिलिका एवं एल्युमीनियम से हुआ है?
पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत, जिसे भूपर्पटी (Crust) या सियाल (Sial) कहते हैं, का निर्माण मुख्य रूप से सिलिका (Si) और एल्युमीनियम (Al) से हुआ है, जिससे इसे 'सियाल' नाम दिया गया है, और यह परत महाद्वीपों का निर्माण करती है।
Q7: महिलाओं की ओलम्पिक में भागीदारी सबसे पहले किस वर्ष हुई?
महिलाओं ने सबसे पहले 1900 में पेरिस ओलंपिक में भागीदारी की थी, जहाँ उन्होंने टेनिस, नौकायन, क्रोकेट, घुड़सवारी और गोल्फ जैसे खेलों में हिस्सा लिया था
Q8: किनका सामान्य नाम ‘न्यूक्लिऑन’ है?
'न्यूक्लिऑन' (Nucleon) प्रोटॉन (Proton) और न्यूट्रॉन (Neutron) का सामान्य नाम है, जो परमाणु के नाभिक (nucleus) के मुख्य घटक होते हैं और प्रबल नाभिकीय बल (strong nuclear force) द्वारा एक साथ बंधे रहते हैं.
Q9: किस वायसराय के कार्यकाल में भारत में संविधान सभा का गठन हुआ?
भारत में संविधान सभा का गठन लॉर्ड वेवेल (Lord Wavell) के कार्यकाल के दौरान, 1946 के कैबिनेट मिशन की योजना के तहत हुआ था, जिसके चुनाव जुलाई 1946 में हुए और पहली बैठक 9 दिसंबर 1946 को हुई, लेकिन संविधान सभा के गठन की प्रक्रिया और प्रारंभिक कार्य लॉर्ड वेवेल के बाद आए वायसराय, लॉर्ड माउंटबेटन के समय में पूरी हुई, हालांकि वेवेल के समय में ही नींव रखी गई थी।
Q10: रेबीज का टीका किसने बनाया?
रेबीज (Hydrophobia) के टीके की खोज फ्रांसीसी वैज्ञानिक लुई पास्चर (Louis Pasteur) ने की थी, जिन्होंने 1885 में अपनी प्रयोगशाला में इस टीके का सफलतापूर्वक विकास किया और इसे पहला मानव रेबीज टीका लगाया, जिससे जोसेफ मीस्टर नामक एक लड़के की जान बची, जिसे पागल कुत्ते ने काटा था; इस खोज ने आधुनिक टीकाकरण और विषाणु विज्ञान की नींव रखी।