Bihar Daroga New Vaccancy 2023 | Previous year question | Syllabus

Spread the love

आपको भी Bihar Daroga या Bihar SI बनने का सपना है तो आप यह लेख जरूर पढ़े। इस लेख में हमने बताया है की कैसे आप Bihar Daroga/SI की Preparation करे , Bihar Daroga Syllabus क्या है, Bihar Daroga का Previous Year Question Download कैसे करे वो भी PDF में। Bihar Daroga की नई Vacancy कब आएंगी

Bihar Daroga का Previous year Question आपको इस लेख में देने जा रहे है जिससे आपको बिहार दरोगा का आने वाला एग्जाम में आईडिया हो जाए की किस प्रकार के बिहार दरोगा का पेपर आता है। बहुत से छात्र बिहार दरोगा का Preparation कर रहे है और Bihar में Daroga का बंपर vacancy भी 2023 में आने वाली है तो आप अभी से तैयार हो जाइये ताकि आप एग्जाम में अच्छा रैंक ला सके और आप अपनी एक सीट पक्की कर लें।

Bihar Daroga/SI की सिलेबस की बात करे तो इसमें आपको प्रीलिम्स और मैन्स एग्जाम होती है और दोनों की सिलेबस में ज्यादा अंतर नहीं है। तो चलिए जानते है बिहार दरोगा की सिलेबस के बारे में।

कौन बिहार दरोगा बन सकता है?

बिहार दारोगा बनने का सपना है तो आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी का पता होना जरुरी है वरना बाद में पछताना पड़ सकता है। बिहार दरोगा बनने के लिए किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। आपका उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिये।

अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यताः

अभ्यर्थियों को बिहार दरोगा का भर्ती का नोटिफिकेशन प्रकाशित तक अथवा इसके पूर्व किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

बिहार दरोगा के लिए अभ्यर्थियों की उम्र:-

( बिहार दरोगा का भर्ती का नोटिफिकेशन प्रकाशित तक अथवा इसके पूर्व)

(1) सामान्य कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष ।

(2) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।

(3) अनारक्षित (सामान्य) कोटि, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष ।

(4) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए ।

बिहार दरोगा के लिए ऊँचाई-

(1) अनारक्षित (सामान्य) वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 165 CM होनी चाहिए ।

(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 160 CM होनी चाहिए

(3 ) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए – न्यूनतम ऊँचाई 150 CM एवं न्यून वजन 48 KG होना चाहिए 1

शारीरिक दक्षता परीक्षा :-

बिहार दरोगा के लिए दौड़ :-

पुरुषो के लिए :- 1.6 KM की दौड़ जिसे 6 minutes 30 सेकण्ड्स में और इससे ज्यादा समय लेने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोसित कर दिए जायेंगे।

महिलाएँ के लिए :- 1 KM की दौड़ 6 minutes में और इससे ज्यादा समय लेने वाला अभ्यर्थियों को असफल घोसित कर दिए जायेंगे।

ऊँची कूद :-

पुरुषों के लिए :- कम से कम 4 फ़ीट
महिलाओं के लिए :- कम से कम 3 फ़ीट

लम्बी कूद :-

पुरुषों के लिए :- कम से कम 12 फ़ीट
महिलाओं के लिए :- कम से कम 9 फ़ीट

गोला फ़ेंक :-

पुरुषों के लिए :- 16 Pound का गोला कम से कम 16 फ़ीट फेकना होगा।
महिलाओं के लिए :- 12 pound का गोला कम से कम 10 फ़ीट फेकना होगा।

क्या स्नातक 3rd या फाइनल ईयर के स्टूडेंस बिहार दरोगा भर्ती में शामिल हो सकते है?

No, जो स्टूडेंट अभी स्नातक फाइनल ईयर में है या उनका पार्ट 3rd का रिजल्ट जारी नहीं वो सभी बिहार दरोगा का फॉर्म को नहीं भर सकते है।

PT का Full Form क्या होता है?

बिहार दरोगा में Online Form भरने के बाद सबसे पहले PT exam होता है जिसे Preliminary Test कहते है।

Bihar Daroga के PT एग्जाम में कितने Question पूछे जाते है?

Bihar Daroga/SI के PT एग्जाम में 100 question पूछे जाते है।

Bihar Daroga के PT एग्जाम में कितनी negative marking होती है?

Bihar Daroga के PT एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते है और हर एक सही जवाब के लिए 2 अंक दिए जाते है लेकिन प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/10 अंक काट लिए जाते है।

Bihar Daroga के एग्जाम Offline या Online होगा?

Bihar Daroga के एग्जाम offline होता है और आपको पेपर और OMR sheet दी जाएगी जिस पर आपको अपने सही जवाब रंगना होता है।

बिहार दरोगा का एग्जाम सब्जेक्टिव होगा या ऑब्जेक्टिव?

बिहार दरोगा का एग्जाम प्रीलिम्स और मेन्स दोनों ही ऑब्जेक्टिव होगा और इसमें हर गलत उत्तर देने पर 0.2 मार्क्स कम कर दिए जाएन्गे.

बिहार दरोगा की वेतन कितनी होती है?

बिहार दरोगा की सैलरी लगभग Rs 49,772 – 54,212 होती है।

बिहार दरोगा की भर्ती कब आएगी?

बिहार दरोगा की भर्ती जुलाई की अंतिम सप्ताह में देखने को मिल सकती है।

बिहार दरोगा प्रीलिम्स एग्जाम का सिलेबस | Bihar Daroga Prelims syllabus 2023

बिहार दरोगा प्रीलिम्स एग्जाम में आपको जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स (20 से 25 Questions संभावित),General Science, Maths से प्रश्न पूछे जाते है और बिहार दरोगा प्रीलिम्स एग्जाम 200 अंको का होता है जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

प्रारम्भिक परीक्षा में 200 अंकों का एक paper होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी। प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेंगे । इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे । प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 (बीस) गुणा सफल अभ्यर्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा । मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा । एक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिया जाता है और एक गलत जवाब के लिए 1/10 अंक काट लिए जाते है।

  • वर्तमान घटनाये
  • राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय से संबधित
  • खेल – खुद से संबधित
  • पुरस्कार और लेखक
  • संस्कृति और धर्म
  • विरासत और कला
  • रोग और पोषण
  • देश और उनके मुद्राएँ
  • राजनयिक सम्बद्ध और रक्षा और उनके पडोसी
  • राष्ट्रीय महत्वपूर्ण तिथियां
  • जैन धर्म
  • बोध धर्म

यह एग्जाम केवल पास करने के लिए होता और इससे Merit नहीं बनता है। इस एग्जाम को बहुत से लड़के पास कर लेते है। बिहार Daroga Prelims एग्जाम में 20 गुना सफल विद्यार्थी को बुलाया जाता है मैन्स एग्जाम के लिए।

बिहार दरोगा मैन्स एग्जाम सिलेबस | Bihar Daroga Mains Syllabus 2023

बिहार दरोगा मैन्स एग्जाम में दो पेपर होते है। जिसमे पहला पेपर Hindi का होता है जो की Qualify nature का होता है। इस पेपर का मार्क्स मेरिट में नहीं जुटता है। Hindi के पेपर में आपको कम से कम 30% मार्क्स लाना होता है। कुल 100 Questions एग्जाम में पूछे जाते है जो की 200 मार्क्स होते है।

दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन – का होगा जो सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जाँच से सम्बन्धित होगा । पेपर 2 के आधार पर मेरिट बनेगा और पेपर 2 में 100 Questions कुल 200 मार्क्स पूछे जाते है एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा।

बिहार दरोगा का Previous year का Question Paper डाउनलोड कैसे करें?

Bihar Daroga बनाने के सपना है तो आपको इसका एग्जाम में सफल होना बहुते जरुरी है और एग्जाम में सफल होने के लिए आपको कुछ तौर तरीके को अपनाना पड़ सकता है। जैसे की Previous year का क्वेश्चन पेपर को एनालिसिस करना और ये पता लगाना की किस सब्जेक्ट से ज्यादा क्वेश्चन पूछे जा रहे है और पूछे जा सकते है। अगर आपने सही से Previous Year का Question पेपर एनालिसिस कर लिया और आपका Bihar Daroga का Preparation बढ़िया से किया है, तो आपका एग्जाम में सफल होना कोई नहीं रोक सकता है।

Bihar Daroga Mains & Prelims Previous Year Question paper Download 2023 :-

Bihar daroga mains Paper 12.07.2018 Download Now
Bihar Daroga Mains Paper 12.07.2018 Download Now
Bihar Daroga Previous year Question Paper 12.07.2017 Donwload Now
Bihar Daroga previous year question paper 11.03.2018 Download Now
Bihar Daroga Study materials :-

Bihar Important General Knowledge PDF Download Now
10k + History Questions and Their answer PDF Download Now
Bihar Daroga Economics Important PDF Download Now
Bihar Daroga Biology Important PDF Download Now
Bihar Daroga Physics Notes PDF Download Now
Bihar Daroga Important Question of Constitution PDF Download Now
Bihar Daroga Indian geography important PDF Download Now
Bihar Daroga Modern History Important PDF Download Now
Bihar daroga Medieval History Important PDF Download Now
Bihar Daroga Important Ancient history Handwritten Notes in PDF Download Now
Important Links Of Bihar Daroga

Bihar Daroga Online Apply Link Click Here
Bihar Daroga PT Admit card Download Coming Soon
Bihar Daroga Mains Admit card Download Coming Soon
Bihar Daroga New vaccancy details Coming Soon
Bihar Daroga Syllabus Click here
Bihar Daroga 02/2020 Notification Download Click here
Bihar Daroga Prelims Result Click Here
Bihar Daroga Mains Result Click here
Bihar Daroga official Website Click Here

Hi , मैं मोहिनी एक टेक लवर और Latest & Updated जानकारी सीखने और सिखाने में अच्छा लगता है । मैने DCA, ADCA किया हैं । अभी मैं स्नातक ( Computer Science ) पार्ट 1 में हूं ।


Spread the love
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
3 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Mr Hari
Mr Hari
10 days ago
Reply to  Mohini Sharma

very good article.

Mr Hari
Mr Hari
10 days ago

Bahut hi useful jankari hain. Bihar daroga ki next vacancy kab tak aa jayegi yeh bhi bata dijiye please.

3
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x