Q4: 1665 ई. में ‘पुरंदर की संधि’ किनके मध्य हुई?
1665 ई. में 'पुरंदर की संधि' छत्रपति शिवाजी महाराज और मुगल सेनापति मिर्जा राजा जय सिंह (प्रथम) (जो मुगल सम्राट औरंगजेब की ओर से थे) के बीच हुई थी, जिसमें शिवाजी ने मुगलों के अधीनता स्वीकार की और कई किले व शर्तें मानीं, ताकि उन्हें अपने लोगों को युद्ध से बचाया जा सके और बाद में अपनी शक्ति बढ़ाई जा सके.
Q6: नासा के ‘केप्लर मिशन’ टेलिस्कोप का प्रमोचन कब किया गया?
नासा के 'केप्लर मिशन' टेलीस्कोप को 7 मार्च, 2009 को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से लॉन्च किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य पृथ्वी के आकार के ग्रहों की खोज करना था, जो सौर मंडल के बाहर तारों की परिक्रमा करते हैं.
Q9: पिट्राड्यूरा का आरंभ किसने करवाया?
पित्रादुरा (Pietra Dura) तकनीक का आरंभ मुगलों ने भारत में करवाया, जिसे जहाँगीर के शासनकाल में विकसित किया गया और शाहजहाँ के समय में यह अपने चरम पर पहुंची तथा ताजमहल में इसका सबसे भव्य उपयोग हुआ, जहाँ रंगीन पत्थरों (जैसे जेड, लाजवर्द) को संगमरमर में जड़कर सुंदर पुष्प पैटर्न बनाए गए। इसे भारत में पर्चिनकारी या पच्चीकारी भी कहा जाता था।
Q10: किनका सामान्य नाम ‘न्यूक्लिऑन’ है?
'न्यूक्लिऑन' (Nucleon) प्रोटॉन (Proton) और न्यूट्रॉन (Neutron) का सामान्य नाम है, जो परमाणु के नाभिक (nucleus) के मुख्य घटक होते हैं और प्रबल नाभिकीय बल (strong nuclear force) द्वारा एक साथ बंधे रहते हैं.